ताजातरीनराजस्थान

लाडो उत्सव एवं लाडो जन्मोत्सव” के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण का संदेश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म को सम्मान एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय लाडो उत्सव एवं लाडो जन्मोत्सव का आयोजन जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर की अध्यक्षता में  किया गया।। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाडो योजना बेटियों को न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को भी सशक्त करती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बेटियों को जन्म से ही समान अधिकार और अवसर मिलें।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में लैंगिक समानता की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएं।
इस अवसर पर उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, ऋचा चतुर्वेदी, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार, तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, अनुप्रिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बालिकाओं को शिक्षित, सुरक्षित और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता, भेरू प्रकाश नागर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, लाभार्थियों, ग्राम साथिनो और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि योजना ने जिले में हजारों परिवारों को लाभ पहुंचाया है और समाज में बेटियों के प्रति नजरिया बदलने में सहयोगी सिद्ध हुई हैं।
परामर्शदाता अक्षिता मिश्रण ने लाडो प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, पात्रता, मिलने वाली सुविधाओं जैसे बेबी किट्स, पोषण व स्वास्थ्य सहायता आदि के बारे में विस्तार से बताया। बालिका आयुर्धा अग्रवाल, अभिज्ञा, शिवि और दक्षिता ने कविता, नृत्य और गीतों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। इसके पश्चात मंच पर नवजात बालिकाओं का स्वागत किया गया एवं केक काटकर लाडो जन्मोत्सव का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर लाडो योजना की लाभार्थी नवजात बालिकाओं को बेबी किट्स एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थी बालिकाओं की माताओं ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने योजना से मिले सहयोग, समय पर सामग्री प्राप्त होने तथा बालिकाओं के प्रति समाज के नजरिये में सकारात्मक परिवर्तन की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रहे एक्शन एड ज़िला समन्वयक ज़हीर आलम द्वारा बालिका सशक्तिकरण की सामूहिक शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थितजन, अधिकारीगण, अभिभावक व जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि वे बालिकाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सम्मान की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग से पर्यवेक्षक प्रमिला, मंजु झलवाला, वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, डी एच ई डब्ल्यू जेंडर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, कांउसलर सलोनी शर्मा, अक्षिता चारण, कानूनी परामर्शदाता प्रिया एवं अनस सिद्दीकी, छाया सक्सेना, नवल, शुभम श्रृंगी, युगेश सहित ग्राम साथिन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।