घूघस व छापर में दिया नशा मुक्त जीवन का संदेश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से वीरपुर क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पांचो, पांचों कॉलोनी के साथ ही तेलीपुरा घूघस तथा छापर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा ब्रह्मा कुमारीज के मेडिकल विंग टीम के सदस्यों ने नशा मुक्ति की प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीण को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया।
नशा मुक्ति अभियान यात्रा की प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि बहन ने बताया कि नशा हमारे जीवन में तब आता है जब हम कुसंग में आ जाते हैं, इसलिए हमे सदैव अच्छे लोगों की संगत में रहना चाहिए। जीवन में तनाव या अकेलापन महसूस होने पर भी व्यक्ति नशा करना शुरू कर देता है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में सत्संग को परमात्मा की याद को शामिल करना चाहिए। जिससे व्यक्ति को अकेलापन महसूस नहीं होगा परमात्मा शक्ति से आत्मिक शक्तियों का विकास होगा तथा उसके जीवन में निरंतर नए-नए मूल्य आने से उसका जीवन गुणवान हो जाएगा तथा कोई भी अवगुण, कमजोरी, बुराई या कोई प्रकार का नशा उसके जीवन में नहीं आ सकता। अभियान में बीके विजय भाई धनन शेखरन भाई आदि उपस्थित रहें।