निरंतर शिक्षण अधिगम की गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं मेंटरिंग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पीएमश्री राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी में मेंटर-मेंटी संवाद कार्यक्रम आयोजन संस्था प्रधान मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। मेंटर-मेंटी संवाद में पीजी कॉलेज की आचार्य डॉ. प्रतिभा किरण तथा रामगंजबालाजी एएनएम राधा रानी परामर्शदाता के रूप में मंचासीन रही।
संस्था प्रधान मीनाक्षी कुमारी ने कहा कि मेंटरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा निरंतर शिक्षण अधिगम की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है। परामर्शदाता के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. प्रतिभा किरण ने किशोरावस्था एवं जेंडर संवेदनशीलता पर अपना व्याख्यान दिया। वहीं एएनएम राधा रानी ने छात्राओं को किशोरावस्था में आएं परिवर्तन एवं समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी शिमला मीणा ने आयोजन की आवश्यकता व महत्व पर जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम का संचालन माया पारीक ने किया तथा व्याख्याता अंतिमा पारेता ने आभार जताया।