दूषित पानी, राख, भूसी काला धुँआ से राहत पहुंचाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वार्ड 24 छत्रपुरा आबादी भूमि में स्थित अग्रवाल राइस मिल्स से होने वाले दूषित पानी, धुंआ, राख, भूसी काला धुँआ से राहत पहुचाने की मांग को लेकर पार्षद रमेश हाडा की अगुवाई में क्षेत्र वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में लिखा है छत्रपुरा जो कि काफी आबादी का क्षेत्र है तथा वहाँ सरकारी विद्यालय है तथा छत्रपुरा क्षेत्र की कोलोनिया को आपस में जोडता है। कुम्भा नगर, त्रिमूर्ति कोलोनी, श्रीनाथपुरम इन्टेंशन, शिक्षक कोलोनी आती है। क्षेत्र में रहने वाले बड़े बुजुर्गों, युवाओ व बच्चों को श्वास की बीमारी है, जो कि काली राख के रूप में अग्रवाल राईस मिल से निकलने वाले धुआ व छतो पर राख जमा हो जाती है व राईस मिल से निकालने वाला गन्दा पानी जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नही होनेसे राईस मिल्स से निकालने वाला गन्दा पानी क्षेत्र की की नालियों में मिलने से उससे निकालने वाली बदबू से क्षेत्र के वाशिन्दे काफी परेशान है तथा बुजुर्गों को दमे की शिकायत व ऑखो की रोशनी पर काफी दुष्प्रभाव पड रहा है। आम जन का रहना दुश्वार हो गया है। दुष्प्रभावों से शारीरिक व मानसिक क्षति हो रही है। राईस मिल्स का रास्ता आवासीय कोलोनी से होकर निकलता है, जिसमें बडे बडे व वजनी ट्रक कोलोनी से निकलते है, आम जन कॉलोनी के रोड पर आवासीय रोड जो फैक्ट्री तक जाता है इस रोड पर चिकित्सालय है तथा विद्यालय है। चिकित्सालय में आने वाले व कॉलोनी से निकलने वाले व स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ कोई अप्रिय दुर्घटना न हो सकती है। हमेशा वहाँ के वाशिंदों की जान जाने का जोखिम बना रहता है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र कुमार तगाया , कन्हैया लाल सैनी , बाबूलाल सैनी, मोनू राठौर, जगदीश बिलोची, मुकेश गौतम, हनुमान सुमन, जयप्रकाश सैनी, भंवरलाल सहित क्षेत्र की महिलाएं पुरुष मौजूद रहे ।