एनपीएस खाते से निकाली 25 फीसदी राशि पुनः जमा कराने के आदेश के विरोध मे सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted against the order to re-deposit 25% amount withdrawn from NPS account
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शिक्षकों द्वारा एनपीएस खाते से निकाली 25 फीसदी राशि को पुनः जमा कराने के आदेश के विरोध ज्ञापन सोंपा गया। जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया की अगुवाई मे जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंप कर तत्संबंधी आदेश को प्रत्याहारित करने की मांग की। जिला मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि नवीन पेंशन योजना में शामिल 2004 के पश्चात के शिक्षकों के लिए मकान, विवाह व बीमारी जैसे बिन्दुओं के आधार पर एनपीएस खाते से 25 फीसदी स्थायी तौर पर निकालने की सुविधा प्रदान की गई थी। शिक्षकों ने नियमानुसार अपने स्वयं के द्वारा जमा राशि मे से25 फीसदी राशि आहरित की थी, जिसके लिए एनएसडीएल में स्पष्ट प्रावधान है।
एनपीएस खाते से निकाली 25 फीसदी राशि पुनः जमा कराने के आदेश के विरोध मे सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted against the order to re-deposit 25% amount withdrawn from NPS account
सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद शिक्षकों के द्वारा आवश्यकता की पूर्ति के लिए एनपीएस खाते से निकाले गए 25 फीसदी राशि को पुनः जमा कराने के आदेश जारी किए हैं जिससे शिक्षकों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। उक्त राशि खर्च होने के पश्चात जमा कराना बड़ी समस्या बन गई है, जिससे शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने सरकार से शीघ्र इस आदेश को प्रत्याहारित कर शिक्षकों को राहत दिलाने की मांग की। इस दौरान संभाग संगठन मंत्री महेश कुमार शर्मा, जिलासंगठन मंत्री रामराज बराला, अनीश गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला मंत्री प्रदीप यादव, उप सभाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव, बूंदी ग्रामीण अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार जैन, लाखेरी अध्यक्ष सतीश कुमार प्रजापत, भवानीशंकर मेघवाल, सचिव माध्यमिक अमरलाल कराड, गोविंद मीणा, कापरेन अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, पवन प्रजापत, के पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम, विजय मिलिंद, नैनवा अध्यक्ष सुगन चंद मीणा, तालेड़ा अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, सहित अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।