बून्दी को जंक्शन बनाने व नई ट्रेन चलाने का दिया ज्ञापन
बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रेल रोको संघर्ष समिति ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर प्रस्तावित जंक्शन जलिंद्री की जगह बून्दी को जंक्शन बनाने की मांग की है ताकि यहां से सब जगहों जाने की सुविधा आम जनता को मिले। ज्ञापन रेलवे के डीएमआर अमित को भी दिया गया। यहां नया ट्रेक बनाने से कोटा हाल्ट करने वाली ट्रेनें जैसे जनशताब्दी (12059), कोटा इंदौर सुपर फास्ट (22983), कोटा हनुमानगढ़ (22981) आदि ट्रेनें बून्दी से आरम्भ होने से सभी यात्रियों को यहां से दिल्ली, इंदौर, जयपुर जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी ओर कोटा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा एक नई ट्रेन ब्रांद्रा से दिल्ली चलाई जाए तो सारे पर्यटक स्थल एक ही लाइन में आ जाएंगे। ट्रेन ब्रांद्रा से रतलाम-चित्तौड़गढ़-बून्दी-कोटा-सवाईमाधोपुर-जयपुर-दौसा-अलवर-दिल्ली तक चलाई जाए तो सारे ही पर्यटन स्थल एक ही लाइन में आ जाएंगे। इसके अलावा एक मेमो ट्रेन कोटा से चित्तौड़गढ़ चलाई जाए। जिससे यात्रियों को अप डाउन करने के बून्दी के आस पास गांव के लोग आ जा सकते है। ज्ञापन रेल रोको संघर्ष समिति द्वारा कार्यवाहक संयोजक केसी वर्मा द्वारा दिया गया जिसमें भाजपा के रूपेश शर्मा, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सेठी, नवरतमल अग्रवाल, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बिलोची, पुरूषोतम नुवाल, द्वारका मंत्री, लक्ष्मीचंद गुप्ता, राजीव पावा, संतोष कंवर, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पार्षद हरिशंकर सैनी, हरिओम सैनी, मानस जैन, महेश जिंदल, आढ़तिया संघ के संरक्षक गणेश भाया, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा नूपुर मालव, अमित निंबार्क, नवीन सिंह चौहान पार्षद, भगवान् लाडला, पेंशु सिंह आदि गणमान्य लोगों के हस्ताक्षर थे। ज्ञापन पर बिरला ने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है।