भारतीय नववर्ष आयोजन के लेकर सर्व हिन्दू समाज प्रमुखों की बैठक सम्पन्न Meeting of all Hindu Samaj leaders held regarding Indian New Year celebration
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नववर्ष के आयोजन को लेकर सर्व हिन्दू समाज, नववर्ष आयोजन समिति एवं सभी बस्ती प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक भगवान बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सह कार्यवाहक नारायण लाल व जिला प्रचारक अजय सिंह मंचासीन रहे। बैठक में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के बारे में बताते हुए जिला प्रचारक अजय सिंह ने इसके धार्मिक, पौराणिक, वैज्ञानिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों से अपने अपने समाज की बैठक कर प्रत्येक परिवार को नववर्ष आयोजन से जोड़ कर इस उत्सव को जन जन का उत्सव बनाने का सन्देश दिया। समिति सरंक्षक रमेश चंद्र जैन ने महिला वाहन रैली व पुरुष वाहन रैली के मार्ग की जानकारी देते हुए दीपदान सहित धर्मसभा के बारे में बताया। बैठक में सभी बस्ती प्रमुखों से उनकी बस्ती की जानकारी लेते हुए पीले चावल व पत्रक के साथ हर घर तक सम्पर्क करने तथा अपने अपने क्षेत्र, बाजार, चौराहों, घरों व मंदिरों को सज्जाने का सन्देश भी दिया। क्षेत्रवार बैठकों की जानकारी देते हुए समिति मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि सभी क्षेत्रवार व बसतीवार प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रो मे बैठकें व जनसम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाहन रैली में आने और क्षेत्रों में भगवा ध्वज पताका, रंगोली आदि से सजाने को कहा गया हैं। बैठक का संचालन लोकेश वशिष्ठ ने किया व आभार अशोक जैन द्वारा किया गया।
भारतीय नववर्ष आयोजन के लेकर सर्व हिन्दू समाज प्रमुखों की बैठक सम्पन्न Meeting of all Hindu Samaj leaders held regarding Indian New Year celebration
रैली में आने के संकल्प के साथ गाँव-गाँव पीले चावल बाँटे
भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च पर बूंदी में होने वाली वाहन रैली में बूंदी शहर के नज़दीकी देहात क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में उत्साहपूर्वक भागीदारी को लेकर सीन्ता, खूनेटिया, उलेड़ा सहित विभिन्न गाँवो में नववर्ष आयोजन समिति के सदस्य रूपेश शर्मा के साथ तेजाजी मंदिर समिति अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता सुनील शर्मा, सीन्ता सरपंच लादूलाल गुर्जर, रामनगर सरपंच बालकनाथ सहित समिति सदस्यो ेंने गाँवो में पहुँचकर ग्रामवासियों को पीले चावल देकर उत्साह के साथ वाहन रैली में अधिकाधिक भागीदारी के लियें निमन्त्रण दिया। ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ नववर्ष मनाने के साथ ही बूंदी में आयोजित होने जा रही दुपहिया वाहन रैली में अधिक से अधिक भागीदारी का संकल्प लिया।