ताजातरीनराजस्थान

बच्चों व शिक्षकों को वास्तविक सम्बलन प्रदान करें – मीना चौहान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बूंदी में जिला अकादमिक समूह की तृतीय बैठक का आयोजन डाइट प्रधानाचार्य मीना चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
अपने संबोधन में डाइट प्रधानाचार्य मीना चौहान ने शिक्षा अधिकारियों से आवाहन किया कि वे जब भी विद्यालय के सम्बलन के लिए जाएं तो बच्चों व शिक्षकों को वास्तविक सम्बलन प्रदान करें। विजिट रजिस्टर में अपने सुझाव लिखें, ताकि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिल सके। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रीति बाला शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी एफएलएन के सभी कौशलों को समय पर पूरा करवाने का प्रयास करें। जिला अकादमी बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार माथुर आशुतोष मथुरिया, ज्योत्सना चतुर्वेदी ,राकेश कुमार मीणा, डाइट से वरिष्ठ व्याख्याता आशा कुमारी, जगदीश गुंजल, हनुमान जाट तथा जयप्रकाश त्रिपाठी ने अपने प्रभागों की जानकारी देते हुए जिला आकादमिक समूह की बैठक में अपने सुझाव रखें। बैठक का संचालन डाइट व्याख्याता जयप्रकाश त्रिपाठी ने किया तथा वरिष्ठ व्याख्याता आशा कुमारी ने आभार जताया। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य श्रीमती मीना चौहान, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रीति बाला शर्मा, एडीपीसी दिलीप गुर्जर, एडीओ माध्यमिक शिक्षा प्रहलाद शर्मा, हिंडोली के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हारी, एमजीजीएस नमाना के प्रधानाचार्य आशुतोष मथुरिया, जैतपुर पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार माथुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोक फैक्ट्री के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार मीणा, समसा से परियोजना अधिकारी सुनीता कटारा, राजेश चतुर्वेदी  मौजूद रहे।