ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

100 दिवसीय निक्षय अभियान अंतर्गत मीडिया एडवोकेसी आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान पर मीडिया एडवोकेसी कार्यक्रम में जानकारी देते हुए जिला क्षय अधिकारी डॉ यतेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बच्चों को बीसीजी का टीका दिमागी टीबी को रोकने के लिए लगाया जाता है। उन्होने कहा कि टीबी कई प्रकार की होती है, लेकिन वर्तमान समय में इसका शत प्रतिशत उपचार संभव है। राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी की बीमारी का न केवल निशुल्क उपचार किया जाता है, बल्कि निशुल्क दवाईयों के साथ ही प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित उक्त मीडिया एडवोकेसी के दौरान डॉ रावत ने 100 दिवसीय निक्षय अभियान अंतर्गत जानकारी दी कि 17 मार्च तक यह अभियान जिले में चलेगा, अभी तक 2 लाख 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जाकर 548 क्षय रोगियों को चिन्हित किया गया है। टीबी मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। मेडिकल यूनिट में एक्स-रे की व्यवस्था भी की गई है। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिले में 589 क्षय रोगियों का उपचार चल रहा है, जिसमें से 548 रोगी निक्षय अभियान के तहत चिन्हित किये गये है। श्योपुर जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि सामाजिक सहभागिता बढाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है तथा सामाजिक सहयोग से 163 टीबी रोगियों को फूड बास्केट प्रदान की गई है, जिससे उन्हें उपचार के साथ-साथ पोष्टिक आहार भी आसानी से मिल सके।
उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि ध्रुमपान के प्रति लोगों को जागरूक किया जायें, धुम्रपान के चलते अनेक लोग टीबी की गिरफ्त में आ जाते है, इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक किया जायें। उन्होने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान की प्रवृति से छोटे बच्चों पर इसका विपरित प्रभाव पडता है और वे भी धुम्रपान करना सीख जाते है, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जायें। इसके साथ ही टीबी की जांच कराने तथा नियमित रूप से टीबी की दवा खाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जायें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com