मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू Measles and Rubella vaccination campaign started
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मीजल्स एवं रूबेला बीमारी से भारत को मुक्त करने के उद्देश्य के साथ मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण आज 14 नवम्बर से शुरू हो गया है। यह अभियान 19 नवंबर तक चलाया जायेगा।
मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू Measles and Rubella vaccination campaign started
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.यादव ने बताया कि मीजल्स बीमारी एक जानलेवा रोग है यह बीमारी खांसने और छीकने से एक बीमार बच्चे से दूसरे बच्चे के सम्पर्क में आने से फैलती है इस बीमारी से जिले को मुक्त करने के उदेश्य से जिले में 112230 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 9 माह से 5 साल तक के 4071 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाने हेतु चिन्हित किया गया है। इन बच्चों को 14 से 19 नवम्बर 2022 तक 90 टीकाकरण टीम द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार टीकाकरण किया जायेगा।