ताजातरीनराजस्थान

प्रसूता की रक्त आवश्यकता पूर्ति के लिए आगे आई मातृशक्ति

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सामान्य चिकित्सालय बूंदी में भर्ती रक्ताल्पता से पित्र एक प्रसूता की अत्यधिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए एक मातृक्ति ने आगे आते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया।
राठौर रक्तदाता ग्रुप के सदस्य महेंद्र साहु ने बताया कि शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय बूंदी में भर्ती एक प्रसुता रक्त की अत्यधिक कमी से पीड़ित थी और परिजनों को कहीं से भी रक्त की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। ऐसे में जानकारी मिलने पर निशा सालीवाल को रक्त की कमी से पीड़ित प्रसुता के लिए रक्तदान करने का आग्रह करने पर रक्तदान करने की सहमति देते हुए अपने निजी कार्य में व्यस्त होते हुए भी तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर प्रसुता को रक्तदान कर मानवीय फर्ज निभाया। राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक पुरुषोत्तम राठौर ने बताया कि निशा सालीवाल ने सभी नारी शक्ति को जरुरत मंद के लिए निःसंकोच रक्तदान करते रहने का संदेश दिया एवं स्वयं  रक्त की कमी से पीड़ित मरीजों के लिए समय – समय पर रक्तदान करती है।