मास्क हमारा बंधन है, मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान अंतर्गत ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के कार्यकर्ताओं ने मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान में पंजीकृत होकर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं अभियान का अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर द्वारा रोको-टोको अभियान आठ अप्रैल से लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
कोविड-19 से लडऩे में हमारा पहला हथियार है मास्क, इसकी अनिवार्यता में कोई दो राय नहीं है। हम कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करते हैं और ये सबके लिए आवश्यक भी है। इस महामारी से बचाव में एक अहम कड़ी है मास्क। बिना मास्क के परिसर में प्रवेश करने पर 100 रुपए का चालान काटा जाएगा। एनिमेटर संघ द्वारा लोगों से अपील की गई आप लोग जब भी घर बहार निकले मास्क लगाकर एवं सेनेटाईजर के साथ लेकर ही निकले अपनी एवं अपने परिवार सुरक्षा का ध्यान रखने।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में एक बार फिर से कोरोना की स्थिति बेकाबू होनी शुरू हो गई है। लोगों की लापरवाहियों के चलते बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए अब कलेक्ट्रेट परिसर में भी प्रवेश के लिए कुछ सख्ती लागू कर दी गई है। इस कड़ी में परिसर में बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दरअसल, परिसर के भीतर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अगर किसी भी व्यक्ति ने बिना मास्क के कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर प्रवेश किया तो उनको कलेक्ट्रेट प्रांगण से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आप सभी सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों अपील है कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर सहभागिता करें जिससे इस महामारी के प्रति हम सभी जागरुकता व प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी से निजात पा सकें। इस अवसर पर अतुलकांत शर्मा, अंकित धाकरे, योगेश यादव, नवीन शुक्ला, संजीव शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।