मारुति सुजुकी भाटिया एंड कंपनी का मेगा कार्निवल 21 व 22 दिसंबर को
बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मारुति सुजुकी भारत के अधिकृत विक्रेता भटियां कंपनी बूंदी द्वारा दो दिवसीय मेगा कार्निवल का आयोजन बूंदी स्थित कुम्भा स्टेडियम में होगा।
भाटिया कंपनी के बूंदी जीएम शैशव भटनागर ने बताया कि इस मेगा कार्निवल में मेगा दिसंबर माह बचत के साथ आपको एक ही छत के नीचे फ्री सर्विस चेकअप कैंप जिसमें इंजन ऑयल टॉप अप, कूलेंट टॉप अप, बैटरी चेकअप ,जनरल चेक अप, ब्रेक ऑयल टॉप अप, इलेक्ट्रिकल एंड एसी चेक अप, ड्राइ वास की सुविधा रखी गई है।
वही इस मेगा कार्निवल में दिसंबर की महाबचत भी मिलेगी और कुछ गाड़ियों पर 108000 तक की बंपर छूट भी इस मेगा कार्निवल में मिलेगी।उन्होंने आगे बताया कि इस तरह का मेगा कार्निवल कंपनी हर वर्ष लगती रही है और इस वर्ष भी दिसंबर की महा बचत के साथ यह मेगा कार्निवल होगा। इसमें पुरानी से पुरानी गाड़ी पर 25000 तक का स्क्रैप बोनस ,प्रत्येक बुकिंग पर आकर्षक उपहार व गाड़ी के मूल्यांकन पर विशेष उपहार रहेंगे और साथ ही लकी ड्रॉ और 50 ग्राम चांदी प्रत्येक एक्सचेंज पर दी जाएगी। कार्निवल में मुख्य आकर्षण मनोरंजन ,खेलकूद बच्चों के लिए ,360 डिग्री सेल्फी, जादूगर, लकी ड्रॉ ,गिफ्ट ,अल्पाहार, मेहंदी डिजाइन, वह बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता भी रहेगी।