राजस्थान

पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद कालू लाल का अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने उमड़ा अपार जनसमूह

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  जिले के हिंडोली उपखंड के हनुमानपुरा निवासी फौजी कालू लाल नागर (26) पुत्र दुर्गा लाल नागर नागर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ क्षेत्र में आर्मी सप्लाई कौर में तैनात थे। शनिवार, 22 जुलाई की शाम सेना के वाहन का टायर फटने से गम्भीर घायल हो गए थे। जिसके पश्चात रविवार देर रात तीन बजे इलाज के दौरान मौत‌ हो गई थी। यह जानकारी मिलने पर परिवार तथा क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को फौजी कालू लाल नागर का पार्थिव शरीर उनके पेतृक गांव पहुंचा तो हजारों की तादाद में क्षेत्र के लोग शहीद कालू लाल को श्रृद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। हिंडोली उपखंड के गांव हनुमानपुरा कुम्हरला बालाजी में शहीद कालू लाल नागर का पूर्ण सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर हर किसी की आंखें नम थीं। भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा, कालू लाल तेरा नाम रहेगा’ आदि नारे गूंजते रहे। शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, नैनवां प्रधान पदम नागर, भाजपा नेता ओम धगाल, जिला कलक्टर डा. रविंद्र गोस्वामी, हिंडोली एसडीएम राहुल मल्होत्रा, डीएसपी सज्जन सिंह सहित सेना के अधिकारियों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस दौरान धाकड़ समाज प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन, जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल मीणा, सीपी गुंजल, भगवान गुर्जर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

सेना के जवानों ने दी सलामी

शहीद कालू लाल नागर की पार्थिव देह मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। शहीद की पार्थिव देह को भारतीय सेना के ट्रक में लाया गया‌ था। शहीद कालू लाल की अंतिम यात्रा में पूरे समय ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, कालू लाल तेरा नाम रहेगा’ के नारे गूंजते रहे। इस दौरान डीजे पर देशभक्ति गीत भी बज रहे थे। अंतिम संस्कार से पूर्व शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद पूर्ण राजकीय सम्मान से उनकी अंत्येष्टि हुई।

युवाओं को प्रेरणा देगी कालू लाल की शहादत – चांदना

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हिंडोली तहसील‌ सहित पूरे बूंदी जिले के लोगों की आंखें नम हैं। यहां के वीर सपूत कालू फौजी ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। आज इस इलाके के एक-एक व्यक्ति के दिल में दर्द है। इसलिए अपने हीरो को आखिरी सलाम करने के लिए इलाके के सभी युवा, बुजुर्ग यहां आए हैं। इनकी शहादत आने वाले समय में देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।