मनीष मीणा के माता-पिता की तबीयत बिगड़ी, तीन अनशनकारी चिकित्सालय में भर्ती
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति द्वारा सर्व समाज के सहयोग से मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर किये जा रहे आन्दोलन के तहत आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है।शुक्रवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन कर रहे स्व. मनीष मीणा के की मां गायत्री बाई मीणा व पिता रामलक्ष्मण मीणा व एक अन्य अनशनकारी हरिओम मीणा की तबियत ज्यादा बिगड़ी गयी जिसके बाद पुलिस ने माता पिता व हरिओम मीणा को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।इससे पूर्व प्रशासन ने सभी 19 अनशनकरियो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। चिकित्सकीय टीम ने सभी अनशनकारियों का वजन किया और ब्लड सैम्पल भी लिये।
दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर
स्व.मनीष मीणा की माँ गायत्री बाई, पिता रामलक्ष्मण मीणा,मीणा समाज के संरक्षक आनंदीलाल मीणा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा,ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, आप जिलाध्यक्ष डॉ किशनलाल मीणा,उलेड़ा के पूर्व सरपंच किशनलाल सैनी,पूर्व सरपंच नेमीचन्द वर्मा,नया गांव उपसरपंच मदनलाल गुर्जर,ग्रामीण छात्र नेता नीरज मीणा करजुना, समाजसेवी पप्पूलाल मीणा,हरिओम मीणा,धन्नालाल मीणा,टोनू मीणा,सोहनलाल मीणा, रामदेव मीणा,हजारी बाई,बच्ची बाई,मीरा बाई दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर रहे।
31 दिन से जारी है आंदोलन
मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर पिछले 31 दिन से बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति द्वारा सर्व समाज के सहयोग से आंदोलन जारी है। 8 जनवरी से इस मामले में धरना शुरू किया गया था इसके बाद 5 दिन क्रमिक अनशन के बाद दो दिन से 19 लोग जिला कलेक्ट्रट पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।
समर्थन में ये पहुंचे
शुक्रवार को आंदोलन के समर्थन में एडवोकेट देवराज मीणा,मीणा समाज के तहसील अध्यक्ष शोभाग मीणा, एडवोकेट हेमराज मीणा,डॉ परमानन्द मीणा, भंवरलाल मीणा, देवकरण मीणा परशुराममीणा, रामदयाल मीणा, भवानीशंकरमीणा, बद्रीलाल मीणा, अनिल मीणा, कान्ति बाईं मीणा,गीता बाई मीणा,हुकुमचंद मीणा, रामस्वरूप ,द्वारका बाई,पन्नालाल मीणा,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, एनएसयूआई नेता किशन नेखाड़ी,छात्र नेता भोजराज गुर्जर,विजेन्द्र गुर्जर, हुक्मचंद मीणा, रामराज मीणा,बाबूलाल मीणा दोहित,शंभू मीणा,बजरंगलाल मीणा,बाबूलाल मीणा, बालाराम मीणा,छोटूलाल,दुर्गालाल मीणा,लखमीचंद,,राजाराम मीणा,रामप्रकाश मीणा आदि ने जिला कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे।
भजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाया
भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री कार्यालय को सारे मामले से अवगत करवाया। शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पिछले 31 दिन से चल रहे आंदोलन के साथ दो दिन से चल रहे आमरण अनशन की भी जानकारी दी और राज्य सरकार से तत्काल मनीष मीणा के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग रखी। कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा से वार्ता कर ज्ञापन भेज कर सहायता की मांग की।