नेमिनाथ जयंती पर हुआ मंडल विधान का आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के नागदी बाजार स्थित नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नेमिनाथ जयंती के उपलक्ष में आर्यिका सत्यमती माताजी और हेम श्री माताजी के सानिध्य में संगीतमय मंडल विधान का आयोजन हुआ । चातुर्मास समिति मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन गुंजन जैन ने बताया कि मडल विधान से पूर्व भगवान की शांति धारा बोली के माध्यम से की गई शांति धारा करने का सौभाग्य ओम कुमार कपिल बाकलीवाल, नरेंद्र कुमार छुट्टन बाकलीवाल परिवार को मिला । इसी प्रकार दीप प्रज्वलन पारस कुमार पदम कुमार पाटनी ने किया । विधान पर मुख्य कलश स्थापित करने का सौभाग्य संतोष कुमार सरोज पाटनी को मिला ।। इसके अलावा चार कलर्स मंडल जी के समक्ष स्थापित किए गए । मंडल विधान की पूजन विधि विधान के साथ बाल ब्रह्मचारिणी आस्था दीदी ने संपन्न करवाई । मंडल विधान के दौरान महिला और पुरुषों ने रंगमा रंगमा रंग गयो रे , पारस प्यारा लागो , मेरे नेमिनाथ भगवान , पांचीडा रे उड़ के चले पावा पुरी रे सरीखे भजनों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । सभी श्रद्धालुओं ने मंडल विधान पर पूर्ण अर्घ चढ़ाया । अंत में सत्येंद्र एंड पार्टी द्वारा संगीतमय आरती की गई ।