कांस्य पदक विजेता अंडर 17 बालिका टीम की मैनेजर का किया अभिनन्दन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला बैडमिंटन संघ की ओर से संघ की कार्यकारिणी सदस्या एवं 63 वी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता राजस्थान अंडर 17 बालिका टीम की मैनेजर दीपिका पराशर का श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया गया । संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने टीम मैनेजर दीपिका एवं राजस्थान की टीम को बधाई देते हुए बताया कि 18 से 21 दिसंबर को बड़ोदरा गुजरात में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक ले गए। पूर्व में भी टीम मैनेजर दीपिका पाराशर के नेतृत्व मे ही 62 वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग की राजस्थान टीम ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया था। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, सचिव गुरुदत्त शर्मा,बैडमिंटन खिलाड़ी किरण कुमार ,शशांक दाधीच, रियेंद्र दाखेड़ा, पुनीत दाधीच, मीनाक्षी पराशर मौजूद रही।
बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी
साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का बकाया भुगतान एक वर्ष से अधिक समय उपरांत भी नही होने पर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट की लोकार्पण पट्टिका को अकारण हटाने के अपराधिक कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए शीघ्र लोकार्पण पट्टिका को वापस लगाने एवं कार्यवाही करने की मांग की है।