बच्चो को बाल विवाह व सुरक्षा के बारे में किया जागरूक
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धरती संस्था एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल श्योपुर में जागरुकता प्रोग्राम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान धरती संस्था के समन्वयक विप्लव शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी एवं किसी मुसीबत, लापता, किसी प्रकार का शोषण या अभद्रता होने पर, स्वयं की सुरक्षा के लिए मदद, किस प्रकार से ली जा सकती है इसके बारे में बताया गया।
इसके साथ ही जिले में बच्चों के हित एवं सुरक्षा के लिए काम करने वाली समिति एवं विभागों जैसे विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक अधिकारी श्री वी.के. गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बाल विवाह के कारण, बाल विवाह होने वाले नुकसान एवं बाल विवाह को रोकने के उपाय के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही इनके द्वारा जेंडर संवेदनशीलता एवं जेंडर पर आधारित मुद्दो के बारे में जानकारी दी गई।
इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री भास्कराचार्य टकसाली द्वारा बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड, बाल अधिकारों एवं बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी गई व बताया कि इन नंबरों पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक अधिकारी श्री वी.के. गुप्ता द्वारा बाल विवाह से संबंधित शपथ दिलाई गई।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जितेंद्र रावत, धरती संस्था से सत्येन्द्र सिंह नरवरिया एवं स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।