पट्टे जारी नहीं करने को लेकर पार्षद बैठा भूख हड़ताल पर, कांग्रेस पदाधिकारी भी समर्थन देने पहुंचे
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भाजपा की सरकार बनने के उपरांत लगभग 11 माह में नगर परिषद बून्दी द्वारा एक भी पट्टा जारी नहीं करने एवं इस संबंध में समय समय पर जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी ऐसे लोगों को जो लगभग एक से डेढ़ वर्ष पूर्व पट्टे बनाने का आवेदन मय शुल्क समय पर जमा करवा चुके थे थे किंतु किंतु उनके पट्टे जारी नहीं किए जा रहे थे इस बात से व्यथित होकर पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने 3 दिन पूर्व नगर परिषद को भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी। किंतु 3 दिन उपरांत भी जब उनको वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया तो पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन नगर परिषद कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस भूख हड़ताल को समर्थन देने एवं क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षद, शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं पट्टे से वंचित कई लोग धरना स्थल पर पहुंचे। जिसमें उपसभापति लदूर भाई, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, देवराज गोचर, लोकेश ठाकुर, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, कस्तूरी वाई, इरफान इल्लू, हेमंत वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शंकरलाल बैरवा, अनवर हुसैन, शिवम गुजर, राजीव लोचन गौतम, जितेंद्र शर्मा, अनंत चंदेल, संजय शर्मा, मुकेश जैन, हारून खान, यासीन कुरैशी, आशिक अली, कन्हैयालाल बैरवा, महेंद्र बंजारा, रमेश गुर्जर, रिंकू पठान, पंकज मालव, महावीर बैरवा, सोनू गुजर, आशीष शर्मा, पुष्प चंद मीणा आदि शामिल थे।
पार्षद के भूख हड़ताल पर बैठने पर सभापति सरोज अग्रवाल, आयुक्त सतपाल मक्कड़, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज गौतम, पार्षद गोलू नायक, पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश जांगिड़ ने धरना स्थल पर आकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद से समझाइश की एवं भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। जिस पर पार्षद ने विधायक हरिमोहन शर्मा के निर्देश पर एक समिति गठित कर वार्ता हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी एवं कांग्रेस के सभी पार्षदों के वरिष्ठ दल को वार्ता करने हेतु भेजा। जिसमें शैलेश सोनी, उपसभापति लटूर भाई, टीकम जैन, देवराज गोचर, लोकेश ठाकुर, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, इरफान इलू, हेमंत वर्मा, कस्तूरी बाई ने सभापति एवं आयुक्त से चर्चा की।
इस दौरान सभापति एवं आयुक्त एवं वार्ताकारों के बीच 15 दिन में पट्टे जारी करने का लिखित आश्वासन दिया गया। जिसके उपरांत आयुक्त ने पार्षद को लिखित आदेश सौंप कर जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।।
पार्षद के भूख हड़ताल पर बैठने पर सभापति सरोज अग्रवाल, आयुक्त सतपाल मक्कड़, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज गौतम, पार्षद गोलू नायक, पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश जांगिड़ ने धरना स्थल पर आकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद से समझाइश की एवं भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। जिस पर पार्षद ने विधायक हरिमोहन शर्मा के निर्देश पर एक समिति गठित कर वार्ता हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी एवं कांग्रेस के सभी पार्षदों के वरिष्ठ दल को वार्ता करने हेतु भेजा। जिसमें शैलेश सोनी, उपसभापति लटूर भाई, टीकम जैन, देवराज गोचर, लोकेश ठाकुर, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, इरफान इलू, हेमंत वर्मा, कस्तूरी बाई ने सभापति एवं आयुक्त से चर्चा की।
इस दौरान सभापति एवं आयुक्त एवं वार्ताकारों के बीच 15 दिन में पट्टे जारी करने का लिखित आश्वासन दिया गया। जिसके उपरांत आयुक्त ने पार्षद को लिखित आदेश सौंप कर जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।।