ताजातरीनराजस्थान

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित लक्ष्‍यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलेक्‍टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को तालेड़ा में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों, राज्‍य सरकार की योजनाओं की प्रगति, भूमि आवंटन आदि में अर्जित प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि अल्‍फानगर में उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कार्य में प्रगति लाई जाए एवं केवाईसी और आयुष्‍मान कार्ड वितरण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। टीबी व सिलिकोसिस पीड़ितों को राज्‍य सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपचार और अन्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी आंगनबाड़ी, पीएचसी, सीएचसी एवं स्‍कूल पेयजल व शौचालय की सुविधा से वंचित नहीं रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित लक्ष्‍यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जाए।
उन्‍होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलर प्‍लांट के लिए जमीन चिह्नित करें। वरीयता और राज्‍य सरकार के निर्धारित मापदण्‍डों के अनुसार काश्‍तकारों को कृषि कनेक्‍शन जारी किए जाएं। उन्‍होंने पीएम सूर्य घर योजना में अब तक प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए। जिला कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं, और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएं जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ करवाई जाए। ट्यूबवेल और हैंडपंप को ग्रीष्मकाल के मद्देनजर अभी से ठीक करवा लिया जाए, ताकि आगामी दिनों में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्‍होंने रेट्रोफिटिंग के कार्यों  की समीक्षा भी की।  इस दौरान उन्होंने उच्‍च जलाशय व पंप हाउस के लिए भूमि आवंटन की स्थिति, गिरदावरी, जन आधार सीडिंग, जीएसएस निर्माण की प्रगति, भूमि अवाप्ति के प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी लक्ष्‍मीकांत मीणा, प्रशिक्षु आरएएस सीमा मीणा,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारी मौजूद रहे।