ताजातरीनराजस्थान

महिला मोर्चा ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रदेश के नमो एप विकसित भारत एंबेसडर अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष नूपुर मालव ने बताया कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों तक पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश की है। चाहे जनधन के खाते हो, चाहे हर घर को जल से नाल हो, हर घर को छत मिले, चाहे उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने का कार्य हो, चाहे मुस्लिम बहनों के लिए ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो, केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश की। केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए कृत संकल्पित है।
महामंत्री रंजना मुकेश जोशी ने बताया कि महिलाओं के साथ चर्चा कर मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के हित में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी को नमो एप डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर शहर महामंत्री बविता दाधीच, कविता कहार, राधा रानी यादव, सुधा सिंह, नीलम, दयावती, मीना, वंदना, कमला नैना सहित गैर सरकारी संगठन के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।