महेश शर्मा लूडो चैंपियन,पोक्सो जज सलीम बदर शतरंज फाइनल में
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अभिभाषक परिषद बूंदी में चल रहे खेल सप्ताह के तहत शनिवार को पुरुष लूडो मुकाबले, शतरंज व कैरम प्रतियोगिताएं हुई।प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने किया।शतरंज प्रतियोगिता प्रभारी अनुराग शर्मा व औराक नय्यर ने मुकाबले कराए। पहला मुकाबला कन्हैयालाल शर्मा व शोएब मद्रासी के बीच हुआ जिसमें कन्हैयालाल शर्मा विजेता रहे, दूसरे मुकाबले में दिलीप जैन ने मुत्तलिब अंसारी को हराया, तीसरे मुकाबले में पोक्सो जज सलीम बदर ने अंकुर माथुर को हराया,पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें पोक्सो जज सलीम बदर ने कपिल सैनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला शतरंज में भावना सैनी ने नुपुर मालव को हराया।लूडो प्रतियोगिता प्रभारी कपिल सैनी व किशन वर्मा ने लूडो मुकाबले करवाए जिसमें किशन वर्मा ने सेमीफाइनल में अंकित शर्मा को हराया, फाइनल मुकाबले में महेश शर्मा किशन वर्मा को हराकर मुकाबले के चैंपियन बने।कैरम प्रतियोगिता प्रभारी हैदर अली व अय्यूब अली ने बताया कि कैरम सिंगल मुकाबले में शोएब मद्रासी ने मोहम्मद शरीफ को 3-1से हराया।कैरम डबल्स में पंकज दाधीच व शोएब मद्रासी ने मुकेश शर्मा व भूपेंद्र सहाय सक्सेना को 3-2 से हराया तथा अनीस मोहम्मद व अविनाश गौतम ने मुत्तलिब अंसारी व प्रकाश चंद भंडारी को 3-1से हराया। प्रतियोगिता के दौरान सहसचिव कविता कहार,अशोक शर्मा ,एजाज रिजवी, अयूब अली ,त्रिलोक सरोया, भूपेंद्र सक्सेना, गुणवंत महात्मा,शिव तोषनीवाल,एजाज अहमद, राजीव लोचन गौतम, जगदीश गुप्ता,संजय शर्मा,कौशल किशोर शर्मा, रविकुमार शर्मा, कार्मिक मनोज कटारा आदि उपस्थित रहे।