बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य- महावीर मीणा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी के एक निजी रिसॉर्ट पर नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष महावीर मीणा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बूंदी जिले के तीनों विधायक एवं कोटा बूंदी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष को माला व साफा बंधवा कर कर शपथ ग्रहण करवाई। साथ ही सभी अतिथि गणों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। समारोह के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर भी बैठक का आयोजन किया।
नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष महावीर मीणा ने शपथ समारोह कहा की बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य है! मुझे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी इस हेतु प्रदेश नेतृत्व एवं शीर्ष नेतृत्व आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का में पूर्ण निष्ठा से मेहनत कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा! साथ ही मीणा ने बताया कि अब पूरा प्रदेश एवं शिर्ष नेतृत्व नई ऊर्जा के साथ राहुल गांधी की लगातार मेहनत के साथ कार्य कर रहा है! अब बूंदी जिला कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कार्य करने वाला होना चाहिए! पदाधिकारी वही बनने की इच्छा रखे जो कार्य करने की क्षमता रखते हो। हम सबको पूरे बूंदी जिले के एक-एक गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर कांग्रेस की रीति नीति को और विचारधाराओं को लोगों के सामने रखना है और उनके हर सुख दुख एवं उनके लिए लड़ाई लड़ते रहना! साथ ही नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ की महारैली में अधिक से अधिक संख्या में जाने का आह्वान किया।
एकजुट रहो, संगठित रहो कांग्रेस देश का भविष्य- हरिमोहन शर्मा
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रखकर संगठित रहकर कांग्रेस के लिए कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने बताया कांग्रेस देश का भविष्य है! आज जिस प्रकार से देश के हालात बने हुए हैं। सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। गरीब लोगों के वोट काटे जा रहे हैं उनका कोई सुविधा का लाभ नहीं है। साथ ही शर्मा ने बताया की महावीर मीणा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरे बूंदी जिले के कांग्रेस नेताओं की सहमति से बने हैं और माननीय राहुल गांधी जी के संगठन सर्जन अभियान का यह प्रतिफल है!
पूरे बूंदी जिले की कांग्रेस आज एक मंच पर – चान्दना
पूर्व मंत्री व हिंडोली विधायक अशोक चान्दना ने अपने उद्बोधन में कहा कि महावीर मीणा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात आज कई वर्षों बाद पूरे जिले की कांग्रेस एक मंच पर है इसके लिए जिला अध्यक्ष को बधाई! आगे भी हम सबको एक रहकर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करना है। साथ चना ने और कर गाड़ी छोड़ को लेकर कार्यकर्ताओं से अपने बूथ पर एक-एक मतदाता का नाम जुड़वाने के लिए कहा! उन्होंने बताया कि किसी गांव में सड़क हो सकती है किसी गांव में सड़क नहीं है! किसी शहर में अस्पताल है लेकिन कस्बे में नहीं है लेकिन वोट का अधिकार उन सभी के पास है जहां पर सुविधा हो या नहीं हो! इसलिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है!
सब मिलकर एक साथ काम करेगे – सीएल प्रेमी
समारोह में के. पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे। नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष महावीर मीणा के बनने के बाद कांग्रेस में नई ऊर्जा आयी है। यह धरातल पर काम करते आ रहे हैं और एक कार्यकर्ताओं के रूप में कांग्रेस के लिए काम किया है और आज उसी का ही प्रतिफल इनको जिला अध्यक्ष चुना गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तैयार – प्रहलाद गुंजल
कोटा बूंदी कांग्रेस लोक प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार हूं! गुंजल ने जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए सभी को साथ लेकर कांग्रेस के लिए दिन रात एक करने को लिए कहा। उन्होंने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से कोटा संभाग में गरीब लोगों को धमकाया जा रहा है। जो कांग्रेस आई है उनको मारने की धमकियां दी जाती है या उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाने के लिए धमकाया जाता है। इन सबके लिए हम सबको एकजुट होकर लड़ना है। हिंदू मुस्लिम को मुद्दा बनाकर आज देश के हर कोने कोने में भाजपा ने फैला रखा है। राहुल गांधी पूरे देश में एकमात्र नेता है जो न्याय के लिए लड़ रहा है हम सबको अन्याय के खिलाफ गरीब के हितों के खिलाफ एक साथ होकर लड़ना है।
समारोह में पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, एवं जिला प्रमुख चंद्रावती कवर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने किया।
समारोह में पीसीसी प्रभारी प्रतिष्ठा यादव ने वोट चोर गद्दी छोड़ लेकर 14 दिसंबर को आयोजित दिल्ली में महारैली में आने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया।
समारोह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रेम शंकर राठौड़, सरनजीत सिंह, लक्ष्मण बैरवा, नानकराम, धर्मराज मीणा, उपसभापति लटूर भाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, कांग्रेस नेता राजकुमार माथुर अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व प्रधान मोहन गुर्जर, मधु वर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतराम मीणा, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, जगरूप रंधावा, वरिष्ठ वार्ड पार्षद टीकम जैन, वार्ड पार्षद शांति सोनी, फॉरवर्ड, हेमंत वर्मा, भारत यात्री महेश दाधीच, दीपक शर्मा, शाहिद पूरे बूंदी जिले से मंडल अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
