महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का कार्य समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक हुआ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिकों का कार्य समय मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक कर दिया हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार श्रमिकों के 8 घंटे की कार्य अवधि मय एक घण्टा विश्राम काल के निर्धारित हैं। अतः जिले के बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों का कार्य समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक (विश्राम काल सहित) कर दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता हैं। यह आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता हैं। यह आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया हैं।