घर में मनाए महर्षि गौतम जंयती
बूंदीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा शहर बूंदी के सभी समाज बंधु मंगलवार को अपने अपने घर में महर्षि गौतम की पूजा अर्चना कर महर्षि गौतम जंयती मनायेगे। अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए जयंती के अवसर पर सभी समाज बंधु सुबह अपने अपने घरों के बाहर आकर्षक रंगो से रंगोली बनायेगे। परिवार के साथ महर्षि गौतम की तस्वीर की पूजा अर्चना करेगे। शाम को घरों पर महर्षि गौतम की सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरित करेगे। अपने अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर देश प्रदेश को कोरोना से मुक्ति की कामना करेगे।