छात्र-छात्राओं को किया कानूनी रूप से जागरूक
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राकेश कुमार गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मागदर्शन में शा.उ.मा. विद्यालय, सोईं में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर व श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा बाल यौन शोषण को समझाने के लिये नाट्य मंचन सह कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, सलाह प्राप्त करने, कमजोर साक्ष्यी केन्द्र के प्रावधानों, मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।
श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा बताया गया कि बाल विवाह व उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताते हुये बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
साथ ही विद्यालयीन छात्राओं द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से शिक्षा के महत्व, बाल हिंसा व बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुये प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, अशेाक महाना, प्राचार्य, शा. उ.मा. विद्यालय, सोई, एवं विद्यालयीन शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।