छात्राओं को फ़िल्म के माध्यम से किया सुरक्षा के बारे में जागरूक
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कैलाश सत्यार्थी फाउडेंशन व धरती संस्था द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के अंतर्गत श्योपुर टीम द्वारा गांव ढेंगदा के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में छात्राओ को बाल विवाह अधिनियम 2006, पॉक्सो ऐक्ट व स्वयं की सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम दौरान जिला समन्वयक विप्लव शर्मा द्वारा छात्राओं को एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के हित मे काम करने वाले नोबल पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी जी की संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा 490 जिले में संचालित किया जा रहा है श्योपुर जिले में यह धरती संस्था द्वारा संचालित है।
जिसका उद्देश्य जिले में चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकना, बाल विवाह मुक्त करना है एवं बच्चों को उनके अधिकारो व सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है।
इसके साथ ही ब्लॉक समन्वयक सत्येंद्र सिंह द्वारा छात्राओं को पॉक्सो ऐक्ट के बारे में जानकारी दी गई व कार्यकम में उपस्थित सामाज सेवी विद्यासागर गौतम जी द्वारा बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में बताया।
इसके पश्चात बालिकाओ को पोक्सो ऐक्ट व बाल विवाह से सम्बंधित फ़िल्म व विडियो दिखवाये गए।
कार्यक्रम के अंत मे बालिकाओ को बाल विवाह न करने व बाल विवाह की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना देने, से सम्बंधित शपत दिलवाई गयी।
इस दौरान समाज सेवी विद्या सागर गौतम, जिला समन्वयक विप्लव शर्मा, ब्लॉक समन्वयक सत्येंद्र सिंह नरवरिया, दीप्ति दुबे जी, छात्रावास अधीक्षिका उपस्थित रहे।