ताजातरीन

मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत पेम्पलेट प्रदर्शनी लगाकर किया जागरूक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> नशामुक्त भारत अभियान के तहत महात्मा गांधी जी की जयंती पर 02 अक्टूबर 2021 से 08 अक्टूबर 2021 तक मद्य निषेध सप्ताह मनाये जाने के क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थानों के माध्यम से समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं उसके दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराने व नशे की रोकथाम हेतु जनजागृति अभियान से चेतना के निर्माण बावत स्वयंसेवको सामाजिक संस्थाओं एवं स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थियों को वॉलिन्टियर बनाते हुए सभी थाना चौकी, बीट के पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को सुपरवाईजरी वॉलिन्टियर बनाकर मद्य निषेध सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनजागरण अभियान, नशामुक्ति रैली, प्रश्नमंच, संवाद, व्याख्यानमाला, नशामुक्ति साहित्य, पेम्पलेट, पोस्टर निर्माण व वितरण, स्लोगन, बैनर प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम पूरे जिले में स्कूल / कॉलेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किये गये।

इसी क्रम में बीते शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पुलिस लाइन भिण्ड के सामुदायिक भवन में मुख्यालय पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण की उपस्थिति में मद्य निषेध सप्ताह से संबंधित पोस्टर, बैनर एवं पेम्पलेट, प्रदर्शनी लगायी जाकर एक कार्यशाला / परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें शराब एवं अन्य नशों के संबंध में वक्तागण इकबाल अली, व्याख्याता चौधरी दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय भिण्ड एवं समाजसेवी सुनील दुबे, अध्यक्ष चौधरी रूपनारायण समाजसेवी संस्था द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें शराब की लत एवं अन्य नशों की शुरूआती प्रवृत्ति एवं उसके दीर्घकालीन दुष्परिणामों तथा निदान के उपाय व उपचारों की व्याख्या की गई। कार्यशाला में यातायात थाना के सउनि0 संतोष अवस्थी द्वारा नशे के प्रभावों को दर्शाते हुए संदेशात्मक कवितापाठ किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उसकी व्यवस्थाओं को संभालते हुए अपने विचार व्यक्त करने के साथ-साथ पुलिस बल को भी नशे से दूर रहने की नसीहत देकर अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर0 रामकुमार पाण्डेय पुलिस लाइन भिण्ड द्वारा किया गया।