ताजातरीनराजस्थान

राह वीर (गुड सेमेरिटन) योजना जागरूकता अभियान के प्रति किया जागरूक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्र रामगंज बालाजी नेशन हाइवे 52 पर होटल संचालकों एवं पेट्रोल पंप संचालक और उनके कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना में पीड़ित एवं गंभीर घायल व्यक्तियों की मदद करना और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की लिए प्रेरित किया।
इस दौरान सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नितेश शर्मा नीटू कमल सैनी जय मेहरा, दीपक नामा राजकुमार, अनिल महावार दिनेश प्रजापत ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “राह वीर“ योजना के साथ- साथ कानून, उद्देश्य, पात्रता एवं चयन प्रक्रिया के बारे में समझाया। साथ ही मदद करने वाले व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन एवं अस्पताल में डराने धमकाने या जबरन नाम लिखवाने, गवाह के रूम में पीड़ित करने जैसी समस्याओं के लिए सड़क सुरक्षा समिति मदद करेगी एवं “राह वीर“ को सरकार से प्रोत्साहन राशि एवं सराहना प्रमाण- पत्र दिलाने में भी मदद करेगी।  ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थानों के ढाबे वालों, दुकान संचालकों  का एक ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें दुर्घटना होने पर उसे ग्रुप में फोटो डालने पर या सूचना देने पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तुरंत उसे स्थान पर पहुंचकर उनकी मदद करेंगे। सभी को इसके बारे में समझाया गया।