खबरदतियामध्य प्रदेश

आरोग्य भारती दतिया द्वारा भगवान धन्वंतरि प्राकट्योत्सव व कवि गोष्ठी सम्पन्न

दातिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> आरोग्य भारती मध्यभारत प्रान्त के निर्देशन में जिला इकाई आरोग्य भारती दतिया द्वारा भगवान धन्वंतरि प्राकट्योत्सव समारोह-2025 के तहत आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि पूजन व कवि गोष्ठी का आयोजन कार्यालय अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सभागार में आयोजित किया गया।

धन्वंतरि पूजन व कवि गोष्ठी के आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ आरपी गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार रामभरोसे मिश्रा, कवि शैलेंद्र बुधौलिया, डॉ. आलोक सोनी वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमलकान्त शर्मा ने की। अतिथियों व उपस्थित साहित्यकारों, समाजसेवियों द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजन किया गया।

भगवान धन्वंतरि स्तवन वाचन डॉ. आलोक श्रीवास्तव सह सचिव आरोग्य भारती ने किया साथ ही आरोग्य के देवता और आयुर्वेद पर अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत भाषण डॉ. प्रशांत शर्मा उपाध्यक्ष आरोग्य भारती ने करते हुए आरोग्य भारती की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

आयोजित समारोह का सफल व प्रभावी संचालन हरिहर समाधिया जिलाध्यक्ष आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया मध्यभारत प्रान्त ने करते हुए आरोग्य भारती द्वारा राष्ट्रनिर्माण और व्यक्ति निर्माण की यात्रा में किए जा रहे प्रयासों को वर्णित करते हुए आयुर्वेद को अपने जीवन मे अपनाने की अपील की। वहीं आनन्द संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक व शिक्षाविद मनोज द्विवेदी योग प्रमुख जिला इकाई आरोग्य भारती ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर धन्वंतरि जयंती पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं। सुमधुर बुंदेली भाषा में सरस्वती वंदना, “घबराने नइयां चाएँ कछु हो जाय” सुंदरलाल श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की।

आयोजित समारोह मुख्य अतिथि डॉ. आरपी गुप्ता द्वारा शतायु होने के सूत्र व स्वस्थ्य जीवन शैली के पहलुओं को विस्तार से बताया साथ ही भगवान धन्वंतरि की चिकित्सा पद्धति को अपनाने का आव्हान किया। वरिष्ठ साहित्यकार विशिष्ट अतिथि रामभरोसे मिश्रा द्वारा पुरातन चिकित्सा पद्धति को विश्लेषित कर अपनाने का आव्हान किया। कवि शैलेंद्र बुधौलिया ने बताया कि सांसारिक जीवों को स्वास्थ्य प्रदाता देव हैं भगवान धन्वंतरि, डॉ. आलोक सोनी वरिष्ठ साहित्यकार ने बताया सच्चा सुख है निरोगी काया। डॉ सोनी द्वारा भगवान धन्वंतरि पर व्यापक विचार प्रस्तुत करते हुए स्वयं के अनुभव शेयर किए।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमलकान्त शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के अमृतकलश की शास्त्रों में वर्णित व्याख्या करते हुए आकर्षक साहित्यिक प्रस्तुति दी।

आयोजित साहित्य समारोह में जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राज गोस्वामी, डॉ. हरिकृष्ण हरि, मनीराम शर्मा, एम.एस. मिश्रा, रामहजूर दाँगी, पूरनचन्द्र शर्मा ने “नीम की पत्ती कूटकर, भर्ता लेओ बनाय।” “चंदन घिस हल्दी मले, मुख उबटन करवाए कील मुँहासे न रहे बदन कांति आजाए। आदि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर अपनी छणिकाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी। साहित्य रसिक मैथिलीशरण मिश्रा आदि ने सुमधुर रचनाएँ प्रस्तुत की।

समारोह में सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ बीपी सेंन ने आनन्द मंगल करूँ आरती प्रस्तुत की। जिलेभर के वीणावादिनी साधकों ने सुमधुर रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बृजमोहन झा बुंदेली रचनाओं की प्रभावी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रमेश गुप्ता, प्रवीण कुमार, नरेश श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, जितेन्द्र सविता, अशोककुमार शाक्य, पीयूष राय आदि उपस्थित रहकर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सभी ने परस्पर धन्वंतरि महोत्सव की शुभकामनाएँ दिन। कार्यक्रम के अंत में रामजीशरण राय सचिव आरोग्य भारती ने नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हुए उपस्थित अतिथियों, कविगणों व समारोह सहभागी, साथियों का सह्रदय आभार व्यक्त किया साथ ही जिला इकाई आरोग्य भारती में जुड़ने का आव्हान किया। उक्त जानकारी सह सचिव आरोग्य भारती डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने दी।