इटावा हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-इटावा हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बिरला के निर्देश पर उनके ओएसडी राजीव दत्ता एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और अस्पताल प्रशासन से बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजीव दत्ता ने बताया कि स्पीकर बिरला ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पूर्व स्पीकर बिरला ने प्रशासन से बात कर हादसे की जानकारी ली।
