ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष ने नवल सागर झील किनारे बूंदी वासियों से की विकास पर चर्चा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी शहर की नवल सागर झील किनारे अल सुबह बूंदी वासियों के साथ लोकसभा ओम बिरला ने बूंदी के समग्र विकास को लेकर चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष ने शहर के प्रबुद्धजनों और गणमान्य नागरिकों से बूंदी वासियों को मूलभूत सुविधाओं व्‍यापक उपलब्‍धता तथा शहर के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर बातचीत की और संचालित विकास परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति देने के संबंध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान  ऊर्जा राज्य मंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर भी साथ रहे।

चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बूंदी शहर में बालचंद पाड़ा एवं नाहर का चौहट्टा क्षेत्र में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली अनियमित विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जीएसएस का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जीएसएस का कार्य शुरू करवाया जाएगा, इससे क्षेत्रवासियों की विद्युत संबंधी समस्या का स्थाई समाधान होगा और आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पुराने शहर के हेरिटेज लुक को यथावत रखने के लिए बिजली के झूलते तारों को अण्डरग्राउण्ड करवाने का कार्य हाथ में लिए जाए।
उन्होंने कहा कि बूंदी शहर पर्यटन विकास की हर संभावनाओं से परिपूर्ण है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी और बोटिंग सुविधा का शुरू की गई है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व देश का सर्वश्रेष्ठ  टाइगर रिजर्व बनेगा। उन्होंने कहा कि बूंदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। योजनाबद्ध तरीके से हो रहे विकास कार्यों से बूंदी पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।
पर्यटकों के लिए मुख्‍य आकर्षण बनेगी बूंदी की नवल सागर झील
बिरला ने कहा कि नवल सागर झील में सौंदर्यीकरण कार्य से झील को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झील में गिरने वाले गंदे की समस्या का समाधान करने के उपरांत झील के सौंदर्यीकरण के सभी कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही दधिमती मंदिर तक झील के कैचमेंट एरिया का पक्का करवाने का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि नवल सागर झील में होने वाले विकास कार्यों से आने वाले दिनों में यह झील आमजन के साथ ही देशी विदेशी सैलानियों के लिए मुख्‍य आकर्षण के रूप में पहचानी जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, राजकुमार श्रृंगी, पार्षद मानस जैन, लोकेश दाधीच, भरत शर्मा, रूपेश शर्मा, निर्मल मालव, जितेन्‍द्र सिंह हाडा, आशीष शर्मा, मनीष सिसोदिया, अशोक जैन, करण शंकर सैनी, त्रिभुवन सिंह हाडा, गणमान्य नागरिक एवं शहरवासी मौजूद रहे।
शोकसभा में हुए शामिल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने बूंदी प्रवास के दौरान पूर्व जिला प्रमुख नेता राकेश बोयत के निवास पर पहुंचकर गत दिनों हुए उनकी माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

 

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com