ताजातरीनराजस्थान

फैशन में आ गई छोरिया घणी… कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ऐतिहासिक कजली तीज मेला रंगभंच पर ज्योति शर्मा इवेंट के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वालन से हुई। मुख्य अतिथि अंता प्रधान प्रखर कौशल रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद मुकेश माधवानी ने की। विशिष्ट अतिथि दीपक रघुवंशी, रणवीर सिंह रहे। मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, मेला संयोजक मानस जैन, पार्षद बालकिशन सोनी, ओम जांगिड़, भंवर कंवर, मीना सैनी, कल्पना सेन, मनीष सिसोदिया, ऑकत बुलीवाल, त्रितीक कुमावत, नवीन सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, मनीज गौतम, लोकेश दाधीच, करण शंकर सैनी, सुरेश परिहार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जीत फायर डांस ग्रुप ने श्री गणेश देवा की गणेशाय देवा से की। इसके बाद गायक कलाकार महेंद्र अलबेला ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिए भजन प्रस्तुत किया। कमर तेरी लेफ्ट राइट हो जाए, दिल टोटे टोटे हो गया, चाँदी का किवाड़ गौरी ठोकर से खोले, शोकर दौला पड़ गया मौटर गाड़ी का, फेशन में आ गई छोरिया पणी, दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे गायें पर डांस की प्रस्तुति दी। पंकज मारवाड़ी ने झमक झमक घूमर घूमे गीत पर मटके में आग लगाकर भगाई पुरष पेश किया। डॉस कालाकार दिव्या ने लड़के औ लड़के कहां से आया है रानी ने इंतजार मेरे यार का, सीपी ने पड़ौसी के चूल्हे से आग ले ले, डांसर भीनिका ने पतली कमर मटका के पर डांस किया ती दर्शक दीपों में दर्शक भी झूमने लग गए। अंत में सभापति सरोज अग्रवाल ने दुकानदारों और शहर वासियों की मांग पर 8 सितंबर तक मेला बढ़ाने की भीषणा की। मेला संयोजक मानस जैन ने बताया कि 5 सितंबर को पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।