असंतुलित होकर लोडिंग ऑटो ने तोड़ा विद्युत पोल
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नैनवा रोड क्षेत्र में इंदिरा कॉलोनी के यहां आज लोडिंग ऑटो ने एक बिजली के पॉल को टक्कर मार दी जिसमें बिजली का पोल सती ग्रस्त होकर नीचे गिर गया। पोल गिरने के बाद विद्युत के तार भी नीचे झूल गए उसी समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा कोई जनहानि हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्षियों का कहना है कि अत्यधिक तीव्र गति आ रहा लोडिंग ऑटो अचानक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गया, जिसके चलते विद्युत पेल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वहां पर खड़ी हुई एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर विद्युत पोल बदलने की प्रक्रिया में लगे रहे।