राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर साक्षरता शिविर का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर दीपेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर निर्देशानुसार श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर शा. उ.मा. विद्यालय, सेसईपुरा में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
उक्त शिविर के माध्यम से श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी. श्योपुर द्वारा उपस्थित विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्यों को विस्तृत रूप से समझाईश देते हुये उन्हें गुड टच बैड टच, सी.एम. हेल्पलाईन नम्बर 181. चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 लीगल हेल्पलाईन नम्बर 15100, लैंगिक समानता, शिक्षा का अधिकार, नालसा लीगल सर्विस एप वन स्टॉप सेंटर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। इसी के साथ ही उन्हें नालसा की स्कीम- मानसिक रूप से विकलांग एवं मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता योजना, नालसा स्कीम- नशा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सहायता योजना, नालसा की स्कीम- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवायें के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इसी के साथ ही विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा ष्पंच जष् अभियान के तहत विद्यालय के प्रांगण में ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अशोक. नीम, अमरूद आदि के पौधे लगाये गये व छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें संरक्षित किये जाने हेतु संकल्प लिया गया।