ताजातरीनराजस्थान

गीता व भागवत पठन और मनन से होता हैं जीवन सफल – भक्ति आश्रय वैष्णव महाराज

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- इस्कॉन राजस्थान के जोनल सेक्रेटरी भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज शनिवार को एक दिवसीय बून्दी प्रवास पर रहे। इस दौरान इन्होंने इस्कॉन केंद्र का उद्घाटन कर बच्चों एवं श्रद्धालुओं को भगवद्गीता का मर्म बताया।
भगवद् गीता में वर्णित सिद्धांतों पर चलने का मार्ग बताते हुए भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज ने कहा कि वर्तमान युग में भगवद् गीता पढ़ने और मनन करने से जीवन सफल होता है और भक्त सीधे परमात्मा से जुड़ सकता है। इन्होंने भगवद् गीता व संकीर्तन की उपयोगिता व महत्व बताते हुए इन धार्मिक ग्रंथो द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। एक दिवसीय बून्दी प्रवास पर भक्ति आश्रय वैष्णव महाराज ने नैंनवां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भागवत गीता पर धारा प्रवाह प्रवचन दिए और पुरानी तहसील के सामने इस्कॉन केंद्र का उद्घाटन किया।
इससे पूर्व भक्ति आश्रय वैष्णव महाराज के बून्दी आगमन पर इस्कॉन से जुड़े भक्तों ने सामूहिक रूप से वाद्य यंत्रों के साथ संकीर्तन कर अगवानी कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान गजेंद्र पति विष्णु दास महाराज, बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभुजी, मायापुर वशी प्रभुजी, पुरुषोत्तम पारीक, उदय प्रकाश शर्मा, उमा माहेश्वरी, अंशुल जैन, अंकित नुवाल, मीनाक्षी भंडारी, कविता नुवाल, साधना न्याति, डिंपल कोठारी, मोना मुंदड़ा, डॉ. मंजू युगल, सोनल नुवाल आदि मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com