ताजातरीनराजस्थान

महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ विषय पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकास नगर पर बुधवार को महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम, बालिकाओं के विधिक अधिकार, कन्याभूण हत्या रोकथाम अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, निःशुल्क बालिका शिक्षा, भरण-पोषण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम व बालिकाओं के कल्याण के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर जेण्डर स्पेशलिस्ट महिला अधिकारिता विभाग विनिता अग्रवाल, पैनल अधिवक्ता हिमांशी शर्मा, पैनल अधिवक्ता कमलेश कुमार शर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे।