संविधान दिवस के परिप्रेक्ष्य में एवं एडस दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं सविधान दिवस के परिप्रेक्ष्य में एवं एड्स दिवस के अवसर पर राकेश कुमार गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर की अध्यक्षता में आज एडीआर सेंटर भवन, श्योपुर में जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्तागण के साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को उद्बोधन दिया गया कि संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता एवं अन्य अधिकार प्राप्त हुये है। जिसके यह हकदार थे साथ ही सविधान की श्रेष्ठता के बारे में बताते हुये कहा कि हमारे वेद पुराणों में कहा गया है कि अच्छ विचार जहां से भी आये उसे गृहण करना चाहिए हमारे संविधान निर्माताओं ने इन्हीं अवधारणाओं को अपनाते हुये दुनिया के सभी संविधानों में से जो भी श्रेष्ठतम मिला उसे संविधान में वर्णित किया गया।
साथ ही पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा संविधान के चारे में बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 39-ए से लिया गया है। साथ ही एड्स दिवस के अवसर पर श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा सभी अधिवक्तागण को संबोधन करते हुये कहा कि समस्त अधिवक्तागण अपने-अपने पक्षकारों को एड्स जैसी गंभीर बिमारी के बारे में जागरूक करे।
उक्त शिविर में पवन कुमार बादिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, सतेन्द्र सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, अमित सूद. अध्यक्ष, अधिवक्ता परिषद इकाई श्योपुर एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।