कन्या विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर एवं श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से आज शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, जिला श्योपुर में बाल यौन शोषण संबंधी कानूनी विषय पर नाट्य मंचन सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त नाट्य मंचन के दौरान विद्यालयीन छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें पहली प्रस्तुति में पड़ोसी द्वारा जो कि परिवार का परीचित व्यक्ति था, चॉकलेट एवं खिलौनों के माध्यम से बच्ची को बहलाकर उनका यौन शोषण करना, पड़ोसी द्वारा बच्चों को बुलाकर गलत अंगों पर स्पर्श करना एवं इन सबसे किस प्रकार बचने के लिये क्या-क्या बचाव कार्य किये जाये, के बारे में बताया गया।
दूसरी प्रस्तुति में यह बताया कि यौन अपराध लड़का व लड़की दोनो के साथ हो सकते है जिसका छात्राओं द्वारा दो तरीके से प्रस्तुति की गई, जिसमे पहला पार्क में खेल रहे बच्चे के साथ एक अंजान व्यक्ति द्वारा असुरक्षित स्पर्श करने के संबंध में व दूसरे में शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को किस तरह से पढाई न करने, एक्सेट्रा क्लास लेने व अपने पास बैठकार बेड टच करते हुये दिखाया जिसमें छात्रा द्वारा प्राचार्य से शिकायत कर, उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही करने को बताया गया।
श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा बताया गया कि समाज के कमजोर वर्ग जैसे कि स्त्री एवं बच्चें मुख्य रूप से यौन हिंसा के शिकार बनते है एवं उन्हें डरा धमका कर लंबे समय तक उनका शारीरिक शोषण किया जाता है सबसे पहले बच्चों को स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए एवं ऐसी घटनाओं के बारे में तत्काल अपने बड़ों को बताना चाहिए एवं इसका विरोध कराना चाहिए इसी के साथ-साथ मानव तस्करी के बारे में भी बच्चों को विस्तार से समझाया गया।
पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गिरफ्तारी के उपबंधों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त करने, कमजोर साक्ष्यी केन्द्र के प्रावधानों के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें नालसा की स्कीम- बच्चो के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालयीन शिक्षकगण व 160 छात्राएं उपस्थित रहें एवं नाट्य कलाकार के रूप में कु. रितु गौर, कु. फराह खांन, कु. खुशी खांन, सोनम खांन, सोनम तांवर, सानिय अंसारी, कु. सानिया बानों एवं कु. साक्षी श्रीवास्तव की मुख्य रूप से भागदारी की गई।