मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्यख्यान आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विषय विशेषज्ञ व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने बताया कि तीस मिनट का व्यायाम और प्रकृति की निकटता एवं सकारात्मक कार्य हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी राठौऱ ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुए अस्वस्थ मानसिक स्थिति का कारण आधुनिकरण के दौर में हमारी भारतीय ज्ञान परंपराओं एवं संस्कृति से दूर होना है।अपने माता-पिता के प्रतिदिन पैर छूने से हम हमारे जीवन में सकारात्मकता को कई गुना बढ़ा सकते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ लोकेंद्र सिंह जाट ने अपने संबोधन में अच्छे मानसिक स्वास्थ्य और खराब मानसिक स्वास्थ्य में अंतर बताते हुए कहा की सांवेगिक बुद्धिमता का प्रबंधन ,विचारों पर नियंत्रण एवं सकारात्मक सोच रखना मानसिक स्वास्थ की अहम शर्ते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चौकसे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ सहित विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।