ताजातरीनराजस्थान

वीएमओयू में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 15 सितंबर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं स्नाकत पाठ्यक्रम डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो गए है।

क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक डॉ. दिलीप कुमार शर्मा व जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के रोजगापरक पाठ्यक्रमों जैसे पत्रकारिता, कंम्प्यूटर, योग, लाइब्रेरी सांइस एवं एमबीए जैसे व्यवहारिक विषयों में भी प्रवेश ले सकतें हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है। विद्यार्थी नजदीकी ई-मित्र एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करवा कर घर बैंठे प्रवेश ले सकते हैं।
सहायक कुलसचिव डॉ. एचआर मेहता के अनुसार प्रवेश लेते समय पाठ्य सामग्री नहीं लेने पर शुल्क में 15 फीसदी छूट का प्रावधान है। महिला विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के तहत शुल्क का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से होगा। विश्वविद्यालय में एनईपी 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली चालू की गई हैं, जिसमें अभी प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सेमेस्टर प्रथम की परीक्षा दिसम्बर 2025 में आयोजित की जायेगी।
विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रथम एवं द्वितीय दोनों में एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है, जिसमें परीक्षा शुल्क पाठ्य सामग्री शुल्क एवं अन्य शुल्क शामिल हैं। विश्वविद्यालय में प्रमोटी प्रवेश भी चालू हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।