सड़क निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर लंका गेट व्यापारियों ने लगाया जाम
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लंकागेट रोड पर रानी जी की बावड़ी से लेकर अंबेडकर सर्किल तक प्रस्तावित रोड व नाले का एक वर्ष से निर्माण कार्य रुका होने,रोड को खोदकर छोड़ने तथा गर्ल्स कॉलेज के बाद स्थित कचरा पॉइंट नही हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर लंकागेट व्यापारियों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा व्यापारियों ने गर्ल्स कॉलेज के पास रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
क्षेत्रीय व्यापारियों का आरोपी है कि नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी,आरयूएडीपी द्वारा लंका गेट रोड के नाले व सड़क का निमार्ण करवाया जाना था। लेकिन रोड़ निर्माण की जगह ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक रोड को खोद कर छोड़ दिया और नाला निर्माण भी जगह-जगह अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। वही गर्ल्स कॉलेज के बाहर स्थित कचरा पॉइंट को भी नहीं हटाया गया है। यहां ऐतिहासिक धाभाइयों का कुंड स्थित है जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक देखने आते हैं। और कचरे का फोटो लेकर जा रहे हैं। गर्ल्स कॉलेज छात्राओं द्वारा भी बार-बार इसको हटाने के लिए प्रदर्शन किया जाता रहा है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। बार-बार प्रदर्शन करने जाम लगाने के बाद केवल आश्वासन दिया जा रहा है जिससे नाराज व्यापारियों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो अनिश्चितकाल के लिए रोड जाम कर दिया जाएगा। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची समझाइश का प्रयास किया। दौरान पूर्व सभापति संतोष कटारा अशोक शर्मा, अशोक कुमावत ,निरंजन जिंदल, संजय दाखेड़ा रमेश कुमावत, मकबूल बोहरा,राजू गुर्जर,हरिओम मंगल,ओम खतरी, बंटी गुर्जर, गोविंद शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, सीताराम कुमावत, गोविंद दाखेड़ा, गोस्वामी सुरेश गोस्वामी, विमल सैनी, दुर्लभ जैन आदि मौजूद रहे।