चीता शावको की किलकारी से गूंजा कूनो
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-बसन्त ऋतु के आरम्भ के साथ ही कूनो में दो नए चीता शावकों का आगमन हुआ।
मादा चीता वीरा, उम्र लगभग 05 वर्ष, ने दो नन्हे शावकों को आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को जन्म दिया है।
विशेषकर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं फील्ड स्टॉफ की टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने रात दिन मेहनत कर यह सफलता सुनिश्चित की है। इसी के साथ भारत में चीतों की संख्या अब बढ़कर 26 हो गयी है।
भारत में चीतों की विरासत भविष्य में ऐसे ही मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव एवम वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भी इसकी जानकारी देकर खुशी जाहिर की।