कायस्थ समाज ने की फ़िल्म थैंक्स गॉड पर रोक लगाने की मांग- ज्ञापन सौंपा ।Kayastha Samaj demanded a ban on the film Thank God – submitted a memorandum
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com- फ़िल्म निर्माता इन्द्र कुमार की अजय देवगन, सिद्धार्थ मलहोत्रा, रकुल प्रीत सिंह, द्वारा अभिनीत बॉलीवुड फिल्म थैंक्स गॉड में कायस्थों के आराध्या देव भगवान चित्रगुप्त जी पर अश्लील चित्रण एवम अभद्र टिप्पणी दिखाई जाने को लेकर कायस्थ समाज आक्रोशित है।
कायस्थ समाज ने की फ़िल्म थैंक्स गॉड पर रोक लगाने की मांग- ज्ञापन सौंपा ।Kayastha Samaj demanded a ban on the film Thank God – submitted a memorandum
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा श्योपुर के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अनुराग सिंह ठाकुर केंद्रीय मंत्री, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत के नामअतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मनोज गढ़वाल को ज्ञापन सौंप कर थैंक्स गॉड फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग की।
कूनो नेशनल पार्क के चीतों के नाम लिए PM Modi ने किया आग्रह | PM Modi urged for the name of cheetahs of Kuno National Park
अभाकाम श्योपुर के अध्यक्ष डॉ जे एन सक्सेना ने कहा कि बॉलीवुड में अनेक फ़िल्म निर्माता एवम कलाकारो के द्वारा हिंदू देवी देवताओं एवम आराध्य देवों के ऊपर आपत्तिजनक अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है उस पर रोक लगाना आवश्यक है।
थैंक्स गॉड फ़िल्म में भी कायस्थ समाज ही नही बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान किया गया है। कायस्थ समाज मांग करता है कि फ़िल्म थैंक्स गॉड पर तुरंत रोक लगाई जाए।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में डॉ जे एन सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव, उमेश सक्सेना , कुन्दन माथुर, आदर्श सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, नीरज सक्सेना, रवि सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, राजू श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, प्रमोद श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, आदि मौजूद रहे।