ताजातरीनराजस्थान

विकास नगर शिव मंदिर में लगाए कल्पवृक्ष के पौधे

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के विकास नगर स्थित शिव मंदिर में रविवार को हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम को सार्थक करते हुए रोटरी क्लब के सदस्य दीपक भूतड़ा व शैलेश सोनी ने सपत्नीक  पूजा अर्चना कर कल्पवृक्ष का मय टीगार्ड पौधारोपण किया । पंडित घनश्याम दाधीच ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना संपन्न करवाई । सभी ने पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया । इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच, सचिव जगदीश मंत्री  पार्षद शांति सोनी , महेंद्र जैन हरसोरा, चंद्रभानु लाठी, राधावल्लभ सोनी ,अशोक भंडारी, छोटू लाल शर्मा, द्वारका काबरा ,शंकर लाल बसुवाल , निखिल मूलचंदानी,  राजेंद्र लखोटिया ,  गिरजेश मिश्रा ,डीटीओ शिवलाल ,रंजीत ,भगवान मंत्री ,घनश्याम आदि मौजूद रहे ।