ताजातरीनराजस्थान

संत कंवर लाल साहब की भव्य पालकी के साथ निकली कलश यात्रा 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सिंधी समाज की सामाजिक शाखा संत कंवरराम सेवा समिति द्वारा संत कंवरराम साहब की मूर्ति स्थापना के भव्य कार्यक्रम के तहत संत की प्रतिमा को भव्य पालकी में सुसज्जित कर भ्रमण कराया गया।
बाल चंद पाड़ा स्थित अभयनाथ महादेव मंदिर से बाल चंद पाड़ा स्थित श्री झूलेलाल धाम तक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विधि विधान के साथ विनायक स्थापना का कार्यक्रम रखा गया। महिलाओं द्वारा पारंपरिक लाल परिधान पुरुष सफेद परिधान मैं सुसज्जित होकर पालकी के आगे चलते हुए जय घोष लगाते हुए झूलेलाल धाम पर पहुंचे। मूर्ति के समक्ष ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान के साथ हवन व सहस्त्र मंत्रों का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य समिति अध्यक्ष राजकुमार बूलचंदानी, सिंधी समाज अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी, नानक खत्री, हरीश पुरस्वानी,किशन धनवानी, पूरण गुरबाणी, किशन जैसानी, गुरमुख दास चांदवानी, राम गुरबाणी, गौरव जैसानी, अमर कालरा, महेश जैसानी संजय लेखवानी, चंद्रमोहन पमनानी, रवि जयसिंघानी मात्रशक्तियों में कोमल लालवानी, कीर्ति जयसिंघानी, गायत्री टेकवानी, तुलसी नारवानी, विनीता गुरबानी, वर्षा गुरबानी मोजूद थे।
आज होगा पंचामृत स्नान और भंडारा 
 25 जनवरी रविवार को मूर्ति को पंचामृत स्नान कराया जाएगा। संत कंवरराम साहिब की मूर्ति स्थापना के संपन्नता पर महाआरती व कीर्तन किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल भंडारा रखा गया है। जहां गरीब अमीर सभी वर्ग के श्रद्धालु एक साथ बैठकर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। संत कंवरराम सेवा समिति की तरफ से समाज के गरीब व विधवाओं को राशन के किट वितरीत किये जायेगें। उल्लेखनीय है समिति द्वारा समाज की गरीब, विधवा महिलाओं की कन्याओं की शादी, गरीब को मृत्यु उपरान्त कार्यों में सहायता एवं गरीबों को आर्थिक सहायता समाज द्वारा दी जाती है। समाज के गरीब एवं विधवाओं को समाज द्वारा मासिक पेंशन भी दी जाती है।