ताजातरीनराजस्थान

गोठड़ा में न्याय जागरूकता शिविर का आयोजन

खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में  नालसा जागृति- जमीनी स्तर पर न्याय जागरूकता हेतु सूचना और पारदर्शिता पहल योजना 2025* के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु तालुका जागृति इकाई समिति खंडार के सदस्यगण द्वारा  ग्राम पंचायत गोठड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, लोगों से उनकी समस्याएं जानकर डेटाबेस तैयार किया गया। जागृति इकाई के सदस्यगण पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा, रमेश चंद्र तेहरिया एवं अधिकार मित्र संजीविका सोनी द्वारा लोगों को विधिक सेवा योजना निशुल्क विधिक सहायता, जागृति इकाई समिति के गठन एवं इसके उद्देश्य तथा अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। नागरिकों के अधिकारों पर कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैनल अधिवक्तागण ने सभी कर्मचारियों और आमजन को नालसा की विभिन्न इकाइयों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर खंडार तहसीलदार  पुष्कर सिंह एवं सरपंच प्रेम देवी तथा कर्मचारी गण और आमजन उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com