न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने रफ़ी को दी स्वरांजली
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- महानतम गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर बूंदी जजशिप के न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण ने गुरुवार को रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर एक शाम रफी के नाम आयोजन करके स्वरांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार शाम अभिभाषक परिषद हाल में अधिवक्ताओं के सरगम अभिभाषक ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज अजय शुक्ला, विशिष्ट अतिथि एमएसीटी न्यायाधीश पंकज नरूका, पोक्सो न्यायाधीश बन्ना लाल जाट, एससीएसटी कोर्ट न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता,एडीजे डॉ विवेक शर्मा, एडीजे मीनाक्षी मीणा,एडीजे विधिक सेवा सरिता मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य वशिष्ठ,न्यायिक मजिस्ट्रेट यशस्वी शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में गीतों का आरंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य वशिष्ठ ने सुख के सब साथी भजन के साथ किया।इसके पश्चात जिला जज अजय शुक्ला ने लिखे जो खत तुझे व ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा गीत प्रस्तुत किए,एडीजे विधिक सेवा ने फजा भी है जवां जवां गीत, एडीजे डॉ विवेक शर्मा ने हरिवंश राय बच्चन की कविता, एडीजे मीनाक्षी मीणा ने कविता, न्यायिक मजिस्ट्रेट यशस्वी शर्मा ने रामायण का एक पद्य सुनाया। इसके साथ ही अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने पत्थर के सनम व यूं ही तुम मुझसे बातें करती हो गीत,कौशल किशोर शर्मा ने छू लेने दो नाजुक होठों को व तुझको पुकारे मेरा प्यार गीत ,अनुराग शर्मा ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है व खुदा भी आसमान से गीत, न्यायिक कर्मचारी भास्कर शर्मा ने चले थे साथ मिलकर गीत,रंजना जोशी ने जब कोई बात बिगड़ जाए गीत,शाइस्ता परवीन व कविता कहार ने दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर गीत,त्रिलोक सरोया ने तेरी प्यारी प्यारी सूरत पे गीत,फिरोज खान ने क्या हुआ तेरा वादा व तेरे इश्क का मुझ पर हुआ यह असर गीत,शिव तोषनीवाल ने बहारों फूल बरसाओ गीत,प्रवीण सिंह सोलंकी ने लिखे जो खत तुझे गीतों की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा बाबा,जगदीश गुप्ता, रवि कुमार शर्मा,संजय शर्मा,महेश शर्मा नगेन्द्र सिंह हाड़ा,राजकुमार गोयल, दुर्गा लाल गुर्जर,विनीत शर्मा ,हैदर अली ,मुकेश शर्मा, अरविंद सिंह, अयूब अली,अनीस मोहम्मद , अविनाश शर्मा,नंदलाल योगी, मुकेश जोशी, रवि प्रकाश बेरवा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा एडवोकेट ने किया और एक गीत के साथ अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।