राजस्थान

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की हुई शुरुआत join hands campaign started

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बूंदी विधानसभा क्षेत्र के बूंदी ब्लॉक के रामनगर पंचायत से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत प्रदेश कोऑर्डिनेटर उमाशंकर शर्मा, निशक्तजन आयुक्त, राजस्थान सरकार के मुख्य अतिथ्य में हुई। सैकड़ों की संख्या में आमजन के बीच पंचायत के सभी बूथों रामनगर, उमरथूना, खेरूना और कांटी में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार कर योजनाओं के लाभों के बारे में बताते हुए उमाशंकर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी जाति और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गत 4 वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए अप्रैल माह से 500 का सिलेंडर देने की घोषणा की है, उससे प्रदेश की महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। चिरंजीव योजना के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति को बेहतर इलाज की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा है।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की हुई शुरुआत join hands campaign started

कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ देकर देश में एक नया संदेश दिया है। कार्यक्रम में बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकिरण मीणा, मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, करण सिंह गुढ़ा, दलबीर यादव, सत्यनारायण मीणा, बालक दास, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।