जवा नरसी निरधन जानके डेरा दिया कुठौड, किचड माकड अति घणा जवा खावे तो
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के सदर बाजार स्थित श्रृंग भवन मे चल रहे संगीतमय नानी बाई के मायरे के के तीसरे दिन सोमवार को कथा व्यास श्री गोपाल कृष्ण जी महाराज ने बताया कि श्री नरसी जी महाराज ने परिवार वालों से गाड़ी मांग कर ली पर गाड़ी भी भाई बंधु ने टूटी हुई दी नरसी महाराजबूढ़े बैल लेकर अंजार नगर जाते हैं लेकिन रास्ते मे गाडी खराब होने के बाद भी केदार राय भजन गाकर भगवान पर भरोसा जताते है। इस दौरान नरसी जी महाराज के साथ ज्ञान दास, प्रेमदास, जमुना दास सहित 16 नेत्रहीन साधु थे।
प्रसंग मे नरसी जी की गाडी को सही करने का विस्तार से वर्णन किया गया व जब भगवान नरसी जी की गाडी को सुधारने के लिये आये नरसी जी ठाकुर जी को पहचान गए हैं और ठाकुर जी ने नरसी जी ने कहा कि कोई चिंता मत करो जब भी आप याद करोगे तब मैं आऊंगा। नरसी जी के लिए भगवान 52 बार धरती पर पधारे और खुद श्याम धनी गाड़ी चलाई और गाड़ी सुधार दी। जवा नरसी निरधन जानके डेरा दिया कुठौड। किचड माकड अति घणा जवा खावे तोड।